होम

Box Office : ‘संजू’ नहीं कमा पाएगी 600 करोड़, रह जाएगी इतनी-सी कमी

रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘संजू’ की छठे हफ्ते की दौड़ शुरू हुई है। दुनियाभर से इसे अब भी कमाई हो रही है।

भारत में ग्रॉस कमाई 430.50 करोड़ रही है, जबकि नेट कमाई 341.22 करोड़ रुपए है। इसी तरह विदेश से हुई ग्रॉस इनकम 140 करोड़ रुपए है। कुल ग्रॉस कमाई 570.50 करोड़ रुपए है। तय है कि यह फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाएगी।

36 दिन पहले रिलीज हुई यह फिल्म भारत में अब ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ और कमाएगी। पांचवे हफ्ते में इसे सिर्फ 2.45 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। चौथे हफ्ते में इसे 10.5 करोड़ रुपए मिले थे। इस हफ्ते ‘मुल्क’ जैसी कमाल की फिल्म आई है, ‘संजू’ के दर्शक इसे जरूर देखेंगे। ‘कारवां’ और ‘फन्ने खां’ भी लगी हैं। ऐसे में ‘संजू’ देखने कम ही लोग जाएंगे।

‘संजू’ का मुनाफा भी 315 फीसद है। लागत के मुकाबले कमाई का गणित कुछ एेसा है कि इस फिल्म ने तीन गुना फायदा बना लिया है। इस फिल्म पर निर्माताओं को करीब 80 करोड़ रुपए खर्च करना पड़े थे। इसमें वो तमाम खर्च भी शामिल हैं जो विज्ञापन और प्रिंट पर लगे हैं।

मुनाफा कमाने के मामले में इस साल सबसे आगे हैं ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’। इसे 24 करोड़ रुपए में बनाया गया था और इसकी कमाई 108.46 करोड़ रुपए रही थी। इसके मुनाफे की दर 352 फीसद रही।

दूसरे नंबर पर आती है ‘राजी’, जिसे केवल 30 करोड़ रुपए में बना लिया गया था और 123.17 रुपए इसने कमाए। इसका मुनाफा करीब 310 फीसद रहा।

‘बाहुबली 2’ चूंकि डब्ड मूवी थी इसलिए इसे अलग रखें तो ‘संजू’ भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है। इससे आगे आमिर खान की ‘दंगल’ है।

पहले हफ्ते में इसे 202.51 करोड़ की कमाई हुई थी और दूसरे हफ्ते में 92.67 करोड़ रुपए कमाए। रणबीर की यह पहली फ़िल्म है, जिसने 200 करोड़ क्लब में दाखिया लिया था। पहले शुक्रवार के मुक़ाबले दूसरे शुक्रवार को संजू के कलेक्शंस में लगभग 61 फीसदी गिरावट आई थी।

फिल्म की लंबाई पौने तीन घंटे की है। इस वजह से शो कम ही रहे। एक दिन में एक स्क्रीन पर 5 शो की गुंजाइश बनती है, इसलिए टिकट महंगे हैं। यह संभावना थी कि यह ज्यादा दिनों तक चले और एक स्तर पर रोज कमाई करती रहे।

संजय दत्त इसमें अपनी कहानी खुद सुना रहे हैं। दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा सबकी मौजूदगी इसे खास बनाती है। रणबीर कपूर सब पर भारी हैं। विक्की कौशल फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। उनका रोल हर हीरोइन से ज्यादा है। विक्की ने किया भी बढ़िया है। रणबीर के बाद वे ही इस फिल्म में याद रहते हैं।