होम

कनाडा में सिख युवक की गोली मारकर हत्या

एबॉट्सफोर्ड पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन गगनदीप एक शादी से लौटा था। वह अपने हमउम्र रिश्तेदार के साथ घर के गैराज में पहुंचा ही था कि तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

गोली चलने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दो लोग घायलावस्था में मिले। अस्पताल पहुंचाने के थोड़ी देर बाद ही गगनदीप को मृत घोषित कर दिया गया।

इस घटना की जांच कर रहे कारपोरल फ्रैंक जांग ने कहा, “गोलियों का निशाना गगनदीप ही था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हत्या दो गुटों की लड़ाई, ड्रग्स या व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।”