होम

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की हालत नाज़ुक, पीएम मोदी-उपराष्ट्रपति सहित कई नेता पहुंचे एम्स

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 24 घंटों से बेहद नाज़ुक है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार देर रात से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. किडनी और यूरिन पाइप में संक्रमण की शिकायत के बाद 11 जून से वह एम्स में भर्ती हैं लेकिन बीती रात उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें लाउफ सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा. देर रात एम्स एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ये जानकारी जारी की गई. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की तबियत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू सहित कई मंत्री और नेता एम्स पहुंचे.

पीएम सहित कई मंत्री एम्स पहुंचे
15 अगस्त की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानने के लिए एम्स गए, वे शाम करीब 7:15 बजे अस्पताल पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके. इसके बाद स्मृति ईरानी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स पहुंची.

बीती रात रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी भी अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे. इसके अलावा देर रात कई नेता और मंत्री अस्पताल गए जिनमें सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, हर्षवर्धन और शाहनवाज हुसैन शामिल हैं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुबह सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे. तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करके उनकी हालत में सुधार की प्रर्थना की.

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ”मन खराब है… अटल बिहारी वाजपेयी मेरे राजनैतिक विचार की उद्दीप्ति के सूत्र! ईश्वर जो तेरे मन हो वो हो.”

”मौत का एक दिन मुअय्यन है, नींद क्यूं रात भर नहीं आती.”

तबीयत की जानकारी लेकर लौटे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ”एम्स जाकर अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मेडिकल टीम के साथ चर्चा भी की. भगवान से प्रार्थना है कि अटल जी इलाज से जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. लाखों लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. गेट वेल अटलजी”

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अटल जी की तबियत ठीक नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें लंबी उम्र दे कर शीघ्र स्वस्थ करें.”

एम्स का बयान
आपको बता दें कि डायबिटीज़ से पीड़ित 93 वर्षीय वाजपेयी की एक ही किडनी काम करती है. एम्स के मुताबिक, ”पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 सप्ताह से AIIMS में भर्ती हैं. दुर्भाग्य से पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति और बिगड़ी है. उनकी हालत नाजुक है और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.”

66 दिन से एम्स में भर्ती
अटल जी को 11 जून को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें किडनी में इंफेक्शन, छाती में जकड़न, मूत्रनली में इंफेक्शन की समस्या थी. पिछले 66 दिन से एम्स में भर्ती हैं. अटल जी को डायबिटीज है और उनका एक ही गुर्दा काम करता है. 2009 से ही वो बीमार चल रहे हैं, 2009 में उन्हें स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनकी सोचने समझने की क्षमता कमजोर हो गई.

2009 में भी अटलजी कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे, तबीयत खराब होने के बाद सार्वजनिक जीवन से दूर हो गए. खराब तबीयत की ही वजह से 2015 में अटलजी को भारत रत्न सम्मान उनके घर पर ही दिया गया. इसी दौरान उनकी आखिरी तस्वीर भी सामने आई थी.