होम

सिंगर अभिजीत पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप, FIR दर्ज

नई दिल्ली: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का विवादों से पुराना नाता है. एक बार फिर से उन पर महिला ने आरोप लगाए जिनके चलते वो कंट्रोवर्सी में आ गए हैं. अभिजीत पर एक महिला ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला का आरोप है कि अभिजीत ने उनके साथ टेलिफोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

इस मामले में मुंबई के अंबोली थाने में एफआइआर दर्ज की कराई गई है. पुलिस ने आइपीसी की धारा 509 और धारा 506 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार मामला यह है कि सोसायटी में हो रहे ड्रिलिंग के काम को लेकर अभिजीत की एक महिला से कहा-सुनी हो गई. महिला का आरोप है कि अभिजीत ने उनसे गाली-गलौज की है.

रिपोर्ट के अनुसार अभिजीत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि उल्टा महिला ही उन्हें पैसों के लिए धमकी दे रही थी. अभिजीत ने यह भी आरोप लगाया कि उस महिला ने खुद सेकेंड फ्लोर पर अवैध निर्माण कर रखा है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और इस बारे में और तथ्य इकट्ठे कर रही है.

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अभिजीत भट्टाचार्य पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह के विवादों के चलते सुर्खियों में आ चुके हैं. मई 2017 में जेएनयू की छात्रा और कार्यकर्ता शेहला राशिद पर आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी करने के कारण उनके  सोशल मीडियाअकाउंट को बंद कर दिया था.