होम

इंदिरा ने भाषण देने के तरीके पर कसा तंज, तो अटल जी ने दिया था ऐसा जवाब

नई दिल्ली। अटलबिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से पूरा देश शोक में है। इस मौके पर अटलजी के किस्से भी खूब कहे-सुने जा रहे हैं। पढ़िए ऐसा ही एक किस्सा –

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता श्रीमती इंदिरा गांधी फायरब्रांड नेत्री मानी जाती रहीं। वे इतनी तेजतर्रार थीं कि उनके सामने सामान्यत: कोई नेता बोलने की हिम्मत नहीं करता था। मगर उनके दौर के विपक्षियों में अटलबिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता रहे, जो अपनी तीक्ष्ण बुद्धि, विराट अनुभव और गजब की हाजिरजवाबी से इंदिराजी को भी चुप कर देते थे।

ऐसा ही एक बार हुआ जब इंदिराजी ने अटलजी पर तंज कसा। बदले में अटलजी ने ऐसा जवाब दिया कि इंदिराजी ने फिर कभी अटलजी पर चुटकी नहीं ली।

किस्सा तब का है जब इंदिराजी प्रधानमंत्री थीं। तब अटलजी अपने भाषणों से जनसभाओं में गजब भीड़ जुटाया करते और लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते थे। वे भाषण को प्रभावी बनाने के लिए अपने हाथों की लय का खूब इस्तेमाल करते।

इस पर एक बार इंदिरा गांधी ने कहा, ‘अटलजी, आप भाषण देते समय इस तरह हाथ हिलाते हैं, जैसे जर्मनी का तानाशाह हिटलर हिलाया करता था”।

इस तंज में बहुत-सी बातें छुपी हुई थीं। अटलजी इसे ताड़ गए। हाजिरजवाब अटल तुरंत बोले- ‘तो क्या कभी आपने किसी को पांव हिलाकर भाषण देते हुए सुना है?” अटलजी के इस जवाब से इंदिरा सन्न रह गईं। ऐसा करने का साहस भी उन्हीं में था।