उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

देखे क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय देवास से निकली कलश यात्रा मंत्री व भाजपा नेता जूते पहनकर बैठे नजर आये अस्थि कलश वाहन में


देखे क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय
देवास से निकली कलश यात्रा
मंत्री व भाजपा नेता जूते पहनकर बैठे नजर आये अस्थि कलश वाहन में
देवास।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का अस्थि कलश यात्रा भोपाल से देवास पंहुची जहाँ विभिन्न समुदाय व राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाओं ने अस्थि कलश यात्रा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। देवास से कलश यात्रा में यात्रा में कई भाजपा नेता व मंत्री भी शामिल हुए। यहां यात्रा में अटलजी अमर रहे के नारे लगाये जा रहे थे। वहीं इस बीच कई भाजपाई नेता कलश लेकर जाते वाहन में जूते पहने देखे गये। इस पर यात्रा में मौजूद कई नेता इसी तरह दिखाई दिये।
भाजपा पार्टी के जनक अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा गुरूवार शाम को भोपाल से देवास पंहुची इस यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री पारस जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पापुनि अध्यक्ष राय सिंह सेंधव, सहित अनेक भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि शामिल थे। इस बीच अस्थि कलश यात्रा के दौरान कई भाजपा नेता जिसमें मंत्री पारस जैन जो सयाजी द्वार से कलश यात्रा में शामिल हुए वे जुते पहनकर ही उस वाहन में चढ़ गये। वहीं उनके साथ कई और नेतागण भी मौजूद थे, जो इस प्रकार की वेशभूषा में दिखाई दिये। जिसकी जानकारी लगने पर मंत्री जी ने चूपचाप अपने जूते निकालकर वाहन में रखवा दिये लेकिन तब तक मंत्री जी मिडिया के कैमरे से नही बच पाये थे। वहीं कांग्रेसी नेताओं ने भी कलश यात्रा में श्रद्धासुमन अर्पित किये जिसमेें वे चप्पल जुते उतारकर दिखाई दिये।


राजनीतिक नहीं श्रद्धा यात्रा है
कलश यात्रा के दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बात हते हुए बताया की अटल की मृत्यु चुनाव को देखकर नही हुई यह मुखर्ता पूर्ण बात करते है साथ ही उनके अंतिम यात्रा में पुरे देश से जो जन सैलाब उमडा है उससे उनको घबराहट हो रही है। साथ ही कांग्रेस पार्टी कुछ भी कहे ये राजनीतिक यात्रा नहीं श्रद्धा यात्रा है। श्रद्धा सुमन सभी ने अर्पित किये हैं और पारस जी जूते पहनकर बैठे थे की नहीं ये मुझे नहीं पता।