होम

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगी आग जारी, राजधानी में मंहगाई का नया रिकॉर्ड छुआ

नई दिल्लीः देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही. देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसे का इज़ाफा हुआ है और ये नई कीमत 78.18 पैसे प्रतिलीटर पर पहुंच गई है. वहीं डीज़ल की कीमत में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और ये कीमत 69.75 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गई है. बीते दिन यानी मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.05 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 69.61 रुपये प्रतिलीटर थी.

मंहगाई के नए आंकड़े छूते पेट्रोल -डीज़ल
पेट्रोल और डीज़ल देश की राजधानी दिल्ली में इतना मंहगा कभी नहीं बिका. अपनी नई बढ़ती कीमतों के साथ ये अपने ही मंहगाई के आंकड़ों को तोड़ रहे हैं. डीज़ल का इस्तेमाल बड़े वाहनों में किया जाता है. अगर डीज़ल के दाम ऐसे ही बढ़ते रहे तो ट्रकों से होने वाली माल-ढुलाई और इसके आने-जाने का खर्च भी बढ़ेगा जिससे एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले सामानों की कीमत बढ़ाई जा सकती है. सरकार बढ़ती कीमतों के लिए ये कहती है कि इनकी कीमत वह तय नहीं करती लेकिन सरकार 41 रुपये प्रतिलीटर की कीमत में आने वाले डीज़ल पर भारी-भरकम टैक्स लगाकर उसे 69.61 रुपये प्रतिलीटर बना देती है. ऐसा ही कुछ हाल पेट्रोल का है. पेट्रोल की भारत में कीमत 38 रुपये है लेकिन इसपर लगने वाला टैक्स इसे 78 रुपये प्रति लीटर बना रहा है.

कितना टैक्स लगाती है सरकार
डीजल पर कहां कितना टैक्स?
डीजल की कीमत- 41.04 रुपये
केंद्र सरकार का टैक्स- 15.33 रुपये
राज्य सरकार का टैक्स- 10.16 रुपये
कुल टैक्स- 25.49 रुपये
डीलर कमीशन- 2.51 रुपए

पेट्रोल की कीमत- 37.93 रुपये
केंद्र सरकार का टैक्स- 19.48 रुपये
राज्य सरकार का टैक्स- 16.47 रुपये
कुल टैक्स- 35.95 रुपये
डीलर कमीशन- 3.61 रुपये