होम

बांग्लादेश में महिला टीवी पत्रकार की हत्या

ढाका। बांग्लादेश में एक महिला टीवी पत्रकार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हीं के घर में हत्या कर दी। 32 साल की सुबर्ना नोदी निजी चैनल आनंदा टीवी की संवाददाता थीं। इसके साथ ही वह “डेली जाग्रतो बांग्ला” अखबार के लिए भी काम करती थीं।

सुबर्ना राजधानी ढाका से 150 किलोमीटर दूर पाबना जिले के राधानगर इलाके में रहती थीं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात 10.45 बजे 10-12 लोग मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचे। डोर बेल बजाने पर सुबर्ना ने जैसे ही दरवाजा खोला हमलावरों ने धारदार हथियार से उन पर अंधाधुंध वार किए और फरार हो गए।

स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुबर्ना की नौ साल की एक बेटी है। पति राजिब हुसैन से उनका तलाक का मुकदमा चल रहा था। सुबर्ना के परिजनों ने उनके पति राजिब हुसैन और उसके पिता अब्दुल पर हत्या का संदेह जताया है।