नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अब नए मुकाम पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को सपाट रहने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को देश में जहां पेट्रोल 52 पैसे तो डीजल 48 पैसे महंगा हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन होता है। 16 जून 2017 से पहले महीने में दो बार ही कीमतों में संशोधन हुआ करता था।
आज महानगरों में क्या रहे पेट्रोल-डीजल के दाम?
आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 79.99 रुपए, मुंबई में 87.39 रुपए,कोलकाता में 83.65 और चेन्नई में 84.14 रुपए है। डीजल की कीमतों की बात करें तो एक लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 72.07 रुपए, कोलकाता में 74.88 रुपए, मुंबई में 76.44 रुपए और चेन्नई में 76.09 रुपए हो गई है।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल विपणन कंपनियां हैं।