होम

आज के रेल हादसे में गई 6 जान, जानें पिछले चार साल में कब-कब हुए बड़े हादसे

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के हरचंदपुर में आज तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है. दिल्ली-मालदा न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) की छह बोगियां बेपटरी हो गई. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में छह लोगों के मरने की खबर है और कम से कम 41 घायल हैं. मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. हादसा सुबह करीब छह बजकर पांच मिनट पर हुआ. हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

उत्तर प्रदेश की ही बात करें तो पिछले कुछ सालों में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं. पिछले साल अगस्त में आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस की ट्रेन इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हो गए. अगस्त में ही उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

    • 30 मार्च 2017 को यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
    • 21 जनवरी 2017 को कुनेरू में जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस भयानक हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई थी और 68 लोग घायल हो गए थे.
    • 28 दिसंबर 2016 को उत्तर प्रदेश में कानपुर के नजदीक अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
    • 20 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के पुखरायां में इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस भयानक हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी और 260 लोग घायल हो गए थे.
    • 20 मार्च 2015 को उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा में जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
    • 26 मई 2014 को यूपी के ही संत कबीर नगर में गोरखाधाम एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी.
    • 4 मई 2014 को दिवा सावंतवादी पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई थी. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.