होम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में यह रिकॉर्ड बनाएगा भारत

मल्टीमीडिया डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाला दूसरा वनडे मैच भारत के लिए ऐतिहासिक होगा। इस मैच का परिणाम चाहे जो हो टीम इंडिया इस मैच में ऐसा मुकाम हासिल कर लेगी जो दुनिया की कोई टीम नहीं कर पाई है।

भारत जब बुधवार को इस मैच के लिए मैदान में उतरेगा तो यह उसका 950वां इंटरनेशनल वनडे मैच होगा। भारत यह मुकाम हासिल करने वाला पहला देश बन जाएगा। भारत ने सबसे ज्यादा 949 वनडे मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया इस सूची में 916 मैचों के साथ दूसरे और पाकिस्तान 899 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

भारत ने 949 मैचों में 490 मैच जीते जबकि उसे 411 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उसके 8 मैच टाई रहे और 40 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। भारत का जीत का प्रतिशत 54.34 रहा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 916 मैचों में से 556 मैच जीते और 317 में उसे हार मिली हैं। उसके 9 मैच टाई रहे जबकि 34 मैच बेनतीजा रहे। पाकिस्तान ने 899 मैचों में से 476 मैच जीते और 397 मैच हारे हैं। उसके 8 मैच टाई रहे और 18 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

पहले इंदौर में निर्धारित था यह मैच 

24 अक्टूबर को यह मैच पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम में निर्धारित था, लेकिन बीसीसीआई के साथ पासेस के विवाद को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने इस मैच की मेजबानी से इंकार कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने इस मैच को विशाखापत्तनम में शिफ्ट कर दिया।