होम

IND vs WI: विराट के पास पांचवें वनडे में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका

भारतीय टीम गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके पास इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा जो दुनिया में कोई नहीं कर पाया है।

विराट कैरेबियाई टीम के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं। उनके नाम इस सीरीज में 4 मैचों में 140 की औसत से 420 रन दर्ज है। वे 500 रनों के जादुई आंकड़े से सिर्फ 80 रन दूर हैं। वे जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे है उसे देखते हुए उनके लिए यह काम मुश्किल नहीं दिख रहा है।

यदि विराट ने अंतिम मैच में 80 रन बना लिए तो वे दो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल कर लेंगे। ऐसा करिश्मा अभी तक दुनिया का कोई बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाया है। उन्होंने इससे पहले इसी वर्ष की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 वनडे मैचों की सीरीज में 558 रन बनाए थे।

इस सीरीज में लगा चुके तीन शतक : 

विराट वर्तमान सीरीज में कैरेबियाई गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में शतक जड़े थे। उन्होंने गुवाहाटी में पहले वनडे में 140 रनों की पारी खेलते हुए भारत की आसान जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इसके बाद विशाखापत्तनम में दूसरे मैच में नाबाद 157 रन बनाए थे, वे इसी दौरान वनडे क्रिकेट के 10 हजारी बल्लेबाज भी बने थे। उनकी शानदार पारी के बावजूद यह मैच टाई रहा था। इसके बाद पुणे वनडे में विराट ने 107 रन बनाए, लेकिन भारत की हार नहीं टाल पाए थे। वे मुंबई में चौथे वनडे में मात्र 16 रन बना पाए लेकिन तिरुवनंतपुरम में उनके पास 80 या ज्यादा रन बनाकर इतिहास रचने का मौका है।

द. अफ्रीका के खिलाफ भी जड़े थे तीन शतक : 

विराट ने द. अफ्रीका के खिलाफ भी उसी के घर में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 6 मैचों की सीरीज में 3 शतक लगाए थे। उन्होंने डरबन में 112, केपटाउन में नाबाद 160 और सेंचुरियन में नाबाद 129 रनों की पारियां खेली थी।