मल्टीमीडिया डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 मैच में भारतीय ओपनर शिखर धवन ने दमदार पारी खेली। इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर का नौवां अर्धशतक जड़ दिया। धवन ने इस मैच में 42 गेंदों में 76 रन बनाए। इस पारी के दौरान धवन ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
धवन ने 42 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। इसी के साथ धवन के इस कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 648 रन हो चुके हैं। उन्होंने इसी के साथ एक कैंलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 रनों का विराट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। धवन ने 16 मैचों में 40.50 के औसत से ये रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 6 फिफ्टी लगाई। इससे पहले विराट के नाम 2016 में 641 रन दर्ज थे।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 रन
शिखर धवन- 648 रन- 2018
विराट कोहली- 641 रन- 2016
फखर जमान- 576 रन- 2018
रोहित शर्मा- 567 रन- 2018
धवन ने किया धमाका
इस मैच में टीम इंडिया के गब्बर ने सिर्फ 28 गेंदों में ही अपने टी-20 करियर का नौवां अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन बनाए। अर्धशतक जमाने के लिए धवन के बल्ले 8 चौके और एक शानदार छक्का भी निकला। धवन ने पहले रोहित शर्मा के साथ 35 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित 07 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद लोकेश राहुल क्रीज पर आए। धवन और राहुल ने मिलकर भारत के स्कोर को 81 रन तक पहुंचाया और फिर राहुल जाम्पा की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। फिर कोहली भी जल्दी ही धवन का साथ छोड़ गए। इसके बाद जब दबाव बढ़ा तो धवन ने बिली स्टेनलेक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो बाउंड्री लाइन के करीब ही 76 रन बनाकर आउट हो गए।