तो अब नहीं आयेंगे राजबब्बर…..
बगैर स्टार प्रचारक के चल रहा कांग्रेस के जयसिंह का प्रचार
देवास। राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार करने के लिये उन्हीं की पार्टी के स्टार प्रचारक उनके समर्थन में प्रचार करने के लिये लगातार मतदाताओं के बीच पंहुचकर आम सभा के जरीये वोट माँग रहे हैं। जिसके चलते भाजपा की और से देवास के जवाहर चौक में स्मृति ईरानी ने गुरूवार कोआमसभा भाजपा पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में की थी। वहीं कांग्रेस पार्टी की और से राजबब्बर जैसे अभिनेता के आने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। किंतु इस खबर को दरकिनार करते हुए कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष ने कह दिया की अब नहीं आयेगें राजबब्बर जी….. इस पर कहा तो ये भी जा रहा है की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में आधे से ज्यादा कांग्रेसी नेता भैया के प्रचार में लगे हुए हैं तो देवास सीट पर कार्यकर्ता दिखाई नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जयसिंह ठाकुर अपना प्रचार-प्रसार बगैर कार्यकर्ताओं की भीड़ के बाद खुद ही निकल पड़े हैं। और पुरे दमखम से चुनावी प्रचार में सुबह से शाम तक लगे हुए है।
कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुनने को मिल रहा था की दोनों अधिकृत दलों के प्रत्याशीयों के प्रचार करने के लिये पार्टी के स्टार प्रचारकों का आवागमन लगातार बना हुआ है। वहीं गत दिवस भाजपा पार्टी की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के लिये वोट मांगे थे। कांग्रेस पार्टी की और से पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है की कांग्रेस नेता व अभिनेता राजबब्बर कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह ठाकुर के समर्थन में आयेंगे। इस विषय को लेकर जब कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी से चर्चा की गई तो उन्होनें बताया की पहले ये था की वे इंदौर से इधर आ जायेंगे। लेकिन वे अब दिल्ली से उदयपुर की और जायेंगे वहां से पास पड़ेगा नयागाँव, नीमच आदि क्षेत्रों में जायेंगे। अभी वैसे कोई सूचना नहीं है की पार्टी किसे स्टार प्रचारक के रूप में भेजेगी।