होम

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन में चल रहा है तकनीकी काम, बदला ट्रेन का समय

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से 03 से 08 दिसंबर के बीच पिंक लाइन पर मेट्रो ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है। यह जानकारी मेट्रो के अधिकारियों ने देते हुए कहा कि तकनीकी काम की वजह से पहली और आखिरी ट्रेन के टाइम को बदला गया है। पिंक लाइन पर कई सिस्टमों के इंटीग्रेशन के काम के चलते लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार पॉकेट 1 के बीच अपग्रेडेशन का काम किया जाना है।

बताया जा रहा है कि यह काम देर रात से सुबह तक किया जाएगा। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली पहली व आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। इसकी वजह से मजलिस पार्क से लाजपत नगर व त्रिलोकपुरी से संजय लेक होते हुए शिव विहार तक जाने वाली लाइन पर गाड़ियों के परिचालन पर भी पड़ेगा। पहली व आखिरी गाड़ियों के अलावा बाकी पूरे दिन मेट्रो का परिचालन सामान्य समय पर होगा।

दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, डीडी साउथ कैंपस व से लाजपत नगर व त्रिलोकपुरी से संजय लेक व ईस्ट आजाद नगर के बीच रात 11 बजे के बाद मेट्रो की सेवा उपलब्ध नहीं होगी। वहीं, सुबह 06 से 07 बजे के बीच इन इन स्टेशनों पर मेट्रो की सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

अधिकारी ने बताया कि 9 दिसंबर से इंटीग्रेशन का काम सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद मेट्रो का परिचालन सामन्य तरीके से होने लगेगा। वहीं, तीन दिसंबर से 08 दिसंबर तक होने वाले काम की वजह से पहली और आखिरी ट्रेन के समय में 75 मिनट तक का बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन्स पर लगातार एनाउंसमेंट करने के लिए कॉर्पोरेशन अतिरिक्त स्टाफ को तैनात करेगा।