ठंड के मौसम में उत्तर भारत में होने वाले कोहरे के कारण रतलाम रेल मंडल से संचालित होने वाली उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार 14309/14310 उज्जैन-देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 18 दिसंबर 2018 से 13 फरवरी 2019 तक निरस्त की गई है।
ट्रेन नंबर 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस 18 दिसंबर से 13 फरवरी तक और ट्रेन नंबर 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 14 फरवरी तक निरस्त की गई है। कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेनों के संचालन में काफी देरी होती है और इस कारण हर साल उज्जैन-देहरादून ट्रेन को रेलवे निरस्त कर देता है।