केपी कॉलेज में धराया मुन्ना भाई
दे रहा था अपने रिश्तेदार की परीक्षा,पंहुचाया थाना अपराध हुआ दर्ज
देवास। नकल के लिए अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले शहर के लीड केपी कॉलेज में सोमवार को अजीबो गरीब मामला देखने को मिला। जिस परीक्षार्थी का पेपर था उसकी जगह कोई और ही पेपर देने पहुंच गया। जिस पर शंका हुई तो पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि अपने रिश्तेदार की जगह पेपर देने आया था। युवक खुद 12वीं तक पढ़ा है जबकि पेपर बीए सेकंड इयर का था। कॉलेज में मुन्ना भाई की यह संभवत पहली घटना है जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को केपी कॉलेज में सुबह 11 से 2 बजे की शिफ्ट में बीए सेकंड इयर का राजनीति विज्ञान का पेपर था। इस पेपर में दिलवर सिंह पिता ईश्वर सिंह राजपूत (55) निवासी रोजड़ी नेवरी, हाटपीपल्या का नाम दर्ज है। पेपर में दिलवर सिंह की जगह विकास सिंह बनाम नरेंद्रसिंह राजपूत परीक्षा देने पहुंच गया। जब दस्तखत और फोटो का मिलान किया तो गड़बड़ सामने आई। शिफ्ट इंचार्ज को सूचना दी। शिफ्ट इंचार्ज ने प्राचार्य को बुलाया। प्राचार्य ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने शुरुआत में बरगलाया। जिस पर प्राचार्य ने नाहर दरवाजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।