होम

मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ बोले- 1 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे

भोपाल: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद इस बात की जानकारी दी है. कमलनाथ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया है कि उनकी सलमान खान से इसे लेकर बात हो गई है. सलमान ने इसे लेकर हामी भी भर दी है.

सीएम कमलनाथ ने कहा, अभिनेता सलमान खान मध्य प्रदेश के अब ब्रांड एंबेसडर होंगे. उन्होंने कहा सलमान से बात हो गई है. वो इंदौर के हैं और मध्य प्रदेश के पर्यटन के लिये एक अप्रैल से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे. मालूम हो कि अगले कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. ऐसे में सलमान खान का प्रदेश में इतने समय तक रहना बड़ी सरगर्मी के तौर पर देखा जा रहा है.

बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं. उनका पैतृक निवास इंदौर में है. बता दें कि सलमान खान की पढ़ाई सिंधिया स्‍कूल, ग्‍वालियर से हुई है.