सर अब तो हम थक गये…..!
चिलचिलाती धूप में निकली मतदान पे्ररित यात्रा
स्कूली बच्चे गर्मी में हुए परेशान
देवास। गर्मी अपने तेवर बता रही है, इन दिनों में दोपहर का हाल तो कुछ और ही हो जाता है। हालात ये हो जाते हैं की चिलचिलाती धूप व गर्मी का प्रकोप लोगों को बाहर निकलने के लिये तैयार ही नहीं करता है। ऐसे में बच्चे भी कैसे इस गर्मी में बाहर निकले ये सोचने में आता है। वर्तमान में लोकसभा चुनाव की तैयारीयां चल रही है, व चुनाव भी अपनी गर्मी के तेवर दिखा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को दोपहर की गर्मी में मतदान जागरूक रैली में पंहुचना कैसा न्याय है। रैली में बच्चों की हालत बयां कर रही थी की वे पैदल घूमकर काफी परेशान हो चुके हैं, इस रैली में छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।
गर्मी आरंभ हो चुकी है, दोपहर तक तो दिन का तापमान ऐसा हो चला की लोग गर्मी में पैदल चलते हुए सवाल कर जाते हैं की आज कितनी गर्मी है। ऐसी गर्म तापमान के बीच जब आम आदमी बाहर तभी निकलने का विचार करता है, जब उसे बेहद जरूरी कार्य हो। इस पर जब आम व्यक्ति ऐसा विचार कर रहा होता है तो उस बीच स्कूली बच्चों की क्या हालत होती होगी जब वे मतदान के लिये लोगों को प्रेरित करने के लिये दोपहार की गर्मी में बाहर निकले। वहीं ज्यादा से ज्यादा मतदान हो उसके लिये जिला प्रशासन आम लोगों को प्रेरित कर रहा है, इस कार्य के लिये कई संस्थाओं का सहारा लिया जा चुका है, और लिया भी जा रहा है। इसी के तहत स्कूली बच्चों का भी इस कार्य के लिये उपयोग किया गया। जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राऐं मतदान के लिये लोगों को प्रेरित करते एक रैली में आ रहे थे, इन बच्चों के हाथों में कई प्रकार के स्लोगनों की तख्तियां भी मौजूद थी, जिसमें मतदान करने को प्रेरित करते ये बच्चे जा रहे थे। इन बच्चों की हालत देख ऐसा प्रतीत हुआ की उन्हें रैली में पानी भी नसीब नहीं हुआ होगा। आखिकार कई बच्चों के मुंह से सुनने को मिल ही गया की सर हम थक गये हैं सुबह 10 बजे से निकले थे, दोपहर के 1 बजे चुके हैं। हांलाकि इस विषय पर जब कलेक्टर श्रीकांत पाण्डें से संपर्क किया गया तो उन्होंने सीधे जिला पंचायत सीओ से बात करने की बात कही ।