निर्वाचन की टीम ने की कार्यवाही
7 लाख से अधिक की रकम की जप्त
देवास। लोकसभा चुनाव के चलते निर्वाचन की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। गत चुनाव में भी टीम ने कई बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। इसी के चलते निर्वाचन की टीम ने 7 लाख पैंतीस हजार रुपये नगद जब्त कर कार्यवाही की है।
मंगलवार को निर्वाचन की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान उज्जैन रोड़ ग्राम बांगर के निकट सेक्टर मजिस्ट्रेट पूनम तोमर ने टीम के साथ मारुति वैन क्रमांक एमपी 09 वी 6598 के चालक गुलाब सिंह पिता मोतीलाल सोलंकी निवासी हाटपिपलिया से 7 लाख 35 हजार की राशि जब्त की है। गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में इसी तरह कार्यवाही करते हुए गोल्डन मैन को भी पकड़ा था। हालांकि उसके पास पहने हुए सोने के बिल भी थे, जिसे उसने महाराष्ट्र से लाकर बताये उसके बाद ही उसे सोना मिला था।