लगभग तमाम भारतीय नोटों का नया संस्करण आ चुका है. बस ये 20 रुपये का नोट बाकी रह गया था. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसका कायाकल्प करने का भी ऐलान कर दिया है.
26 अप्रैल को जारी किए गए नोटिफ़िकेशन में लिखा गया है कि नए 20 रुपये के नोट पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर, शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. इसका रंग ‘Greenish Yellow’ होगा.
RBI के अनुसार, ‘इस नोट के रंग का आधार ‘Greenish Yellow’ होगा, आगे और पीछे के पैटर्न के अलावा इसका डिज़ाइन भी अलग होगा.’
नए 20 रुपये के नोट पर एलोरा की गुफ़ाओं का चित्र बना होगा, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएंगे.नए 20 रुपये के नोट पर एलोरा की गुफ़ाओं का चित्र बना होगा, जो देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएंगे.
नोट के बारे में कुछ ख़ास बातें-
1. बीच में नोट की वैल्यु ’20’ देवनागरी में लिखी होगी और साथ में महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में होगी.
2. नोट पर मौजूद खिड़कीनुमा स्थान में महीन अक्षरों में ‘RBI’, ‘BHARAT’, ‘INDIA’ और 20 लिखा होगा और सुरक्षा के निशान वाली पट्टी पर ‘BHARAT’ और ‘RBI’ छपा होगा.
3. गारंटी धारा के नीचे गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ RBI का प्रतीक चिन्ह भी लगा होगा. दायें ओर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ अशोक स्तंभ होगा.
4. दूसरी ओर अलग-अलग भाषाओं में 20 रुपया लिखा होगा तथा देवनागरी भाषा में संख्या ’20’ छपी होगी.
5. इस नए नोट का आकार 63mm x 129mm होगा.
इस नए 20 रुपये के नोट पर ट्विटर सेना ने क्या प्रतिक्रिया दी, ज़रा देखते हैं…
https://twitter.com/heyy_ap/status/1122052163193016320
So we get yellow notes!
Who said India is not pro 377.. #RAINBOW https://t.co/PY7T8oAN3g— Sabira Fernandes (@sabirafernandes) April 27, 2019
Saw the new 20 rupee note? Wondering from where they are getting these colours? Here… pic.twitter.com/2o1ZOKLoky
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) April 27, 2019
Who the fuck came up with this color scheme for the new 20 rupees note? Haldiram? pic.twitter.com/iT1tjZDo1q
— Capt Obvious (@DesolateCranium) April 27, 2019
The Reserve Bank of India said that a new Rs 20 note will be issued shortly.
Now you have variety…😃 Apne favorite color wala note haq se mango..😜😜#RBI #20Rupees pic.twitter.com/YYzMs5z7Oa
— Khushboo (@KhushbooTweets) April 27, 2019