उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ

देवास। सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल का कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं मे वाणिज्य संकाय मे कु. मनीषा सारवान 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम रही। विज्ञान संकाय मे कु. शिवानी कौशल 69 प्रतिशत, असफिया जैनम 68 प्रतिशत और अभिषेक चौहान 66 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय मे क्रमशं प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। कक्षा 10वीं मे हाईस्कूल परीक्षा मे कु. सिखा शर्मा 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, कृष्णा पागरूतकर 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं अमीशा नागर 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे सफल हुए विद्यार्थियो मे 55 प्रतिशत विद्याथियो ने प्रथम स्थान एवं 23 प्रतिशत विद्यार्थियो द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल परीक्षा मे 50 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम व 40 प्रतिशत विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। दोनो ही परीक्षाओ मे संस्था के विद्यार्थियो ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनेक विषयो मे विशेष योग्यता प्राप्त की। सफल हुए विद्यार्थियो को विद्यालय संचालक मण्डल, विद्यालयीन स्टॉफ सहित प्राचार्य मिस्कात शकील ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।