उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

कार से तीन लाख से अधिक रुपए जप्त , एसएसटी टीम की लगातार जारी है कार्रवाई

कार से तीन लाख से अधिक की रकम जप्त
एसएसटी टीम की लगातार जारी है कार्रवाई
देवास। आचार संहिता के तहत चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। शहर के बाहर कई चेक पोस्ट बने हुए हैं जहां पर वाहन चेकिंग के चलते पूर्व में एसएसटी टीम ने लोकसभा निर्वाचन के चलते कार्रवाई की है। इसी तारतम्य में गुरूवार को भी कार्रवाई की गई जिसके चलते टीम ने दोपहर में इंदौर की और जा रही एक कार से तीन लाख छप्पन हजार रूपये नगदी जप्त किये हैं।
मक्सी रोड़ स्थित आलरी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग एसएसटी टीम के द्वारा लगातार जारी है। इसी तारतम्य में इंदौर की और जा रही कार क्रमांक एमपी 07 सीएफ 8013 को यहां पर चेकिंग हेतु रोका। वाहन में बैठे हरीश कुमार गंगवानी निवासी इंदौर के पास से तीन लाख छप्पन हजार रूपये नगदी जप्त किये गए, बताया जा रहा है की ये इंदौर की और जा रहे थे। उनसे टीम के अधिकारीयों ने पूछताछ की लेकिन वह उक्त रूपयों का ब्यौरा नहीं दे पाये। जिसके चलते टीम ने नगदी रकम जप्त कर कार्रवाई की है। टीम में उस दौरान चेक पोस्ट के प्रभारी अनुराग तिवारी, नायब तहसीलदार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नाहिद अंजुम, सहायक उपनिरिक्षक योगेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक सुभाष पटेल, व रवि मौके पर मौजूद थे। आचार संहिता के तहत टीम की लगातार बड़ी कार्रवाई है।