गरीब बच्चों का जन्मदिन मनाया , दिए उपहार
भोपाल :
जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर गरीब और अनाथ बच्चों पर काम कर रही संस्था वर्ल्ड विज़न ने बुद्ध विहार कोलार बस्ती में बच्चों के जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्था के लेट्स ऑल टेल आवर डेली लाइफ स्टोरीज बाय कलरिंग और राइटिंग थीम पर बच्चों ने कहानी, चित्र और कविताएं लिखकर, सुनाकर एवं पेटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किए। मंत्री श्री शर्मा ने बच्चों को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप स्कूल बैग वितरित किए। उन्होंने गरीब और अनाथ बच्चों को केक खिलाकर बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट किया।
कार्यक्रम में मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बच्चों की जिंदगी अनमोल है, इनकी जिंदगी में हर प्रकार की खुशियां मिलती रहे तो ये बच्चे देश, प्रदेश और संस्था का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर मंत्री श्री शर्मा ने बच्चों के साथ मनोरंजन करते हुए बच्चों को गुदगुदा देने वाले प्रेरक कहानियाँ सुनाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। जिसे सुनकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। मंत्री श्री शर्मा नें बच्चों से कहा कि स्कूल जाना, मन लगाकर पढ़ाई करना और हमेशा खुश रहना यही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।