उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

सिक्ख समाज के व्यक्ति व नाबालिक को पुलिस कर्मीयों ने पीटा था समाज हुआ आहत, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

दिल्ली में सिक्ख समाज के व्यक्ति व नाबालिक को पुलिस कर्मीयों ने पीटा था
समाज हुआ आहत, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन देकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

देवास। दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना पुलिस के द्वारा सिक्ख समाज के व्यक्ति सरबजीत सिंह व उनक नाबालिक पुत्र के साथ बेरहमी से 16 जून को मारपीट की गई थी। साथ ही समाज का धर्मिक चिन्ह पगड़ी व केशों की बेअदबी की गई थी। जिसके विरोध में समस्त सिक्ख समाज आहत है व उन्होनें शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर घटना की निंदा व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ गृहमंत्री के नाम आवेदन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है की सिक्ख व्यक्ति व उसका नाबालिक बेटा दिल्ली में टैम्पो चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं।
गत 16 जून को दिल्ली में सिक्ख व्यक्ति सरबजीत सिंह का टैम्पो दुर्घटनावश किसी अन्य वाहन से टकरा गया था। घटना को रफा-दफा करने के लिए दिल्ली पुलिस के एक जवान ने रिश्वत मांगी थी। इस मामले को लेकर सरबजीत सिंह ने रिश्वत देने से मना कर दिया था। जिस पर नाराज पुलिस कर्मी ने सरबजीत सिंह के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिस पर दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले से आहत हुए समाज के लोग शुक्रवार दोपहर में एबी रोड स्थित गुरूद्वारे पर एकत्रित हुए और वहां से एक मौन रैली निकाल कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पंहुचे जहां उन्होनें मांग की कि इस घटना से संपूर्ण सिक्ख समाज आहत है और मामले को लेकर टैम्पो चालक सरबजीत सिंह को न्याय दिया जाए। पुलिस कर्मीयों के द्वारा बर्बरता पूर्वक जो कार्रवाई की है उसके खिलाफ जांच कर दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उक्त मांग का ज्ञापन यहां पर गृहमंत्री अमित शाह के नाम एडिशनल पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर को सौंपा है।